गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर आइस यूनिवर्स ने ट्वीट करके दावा किया गया है कि सैमसंग अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन 18 फरवरी, 2020 को लॉन्च कर सकती है। इसी दिन कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S11 को भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि गैलेक्सी S11 से जुड़े कुछ डिटेल्स पहले ही मीडिया में लीग हो चुके हैं।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में 24 से 27 फरवरी तक होना है। इसी इवेंट के दौरान सैमसंग अपनी फ्लैगशिप S सीरीज को अपग्रेड करती है। कंपनी ने गैलेक्सी S10 स्मार्टफोन इसी साल 20 फरवरी और इसका की-नोट 25 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया था। गैलेक्सी फोल्ड को भी इसी इवेंट के दौरान पेश किया गया था।
3 डिस्प्ले साइज में लॉन्च होगा S11
पिछले सप्ताह न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने ट्वीट किया था कि अमेरिकन टेक ब्लॉगर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 3 स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.4 या 6.2-इंच, 6.4-इंच और 6.7-इंच साइज शामिल हैं। इससे पहले सैममोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस फोन को फरवरी 2020 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।
पावरफुल कैमरा से लैस होगा S11
बीते दिनों गैलेक्सी S11 स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें सबसे पावरफुल कैमरा मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन के कैमरा में दमदार जूम के साथ हाई रेजोल्यूशन और ज्यादा अपर्चर ऑप्शन पेश कर सकती है। सैमसंग इनसाइडर के मुताबिक इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के ट्रेटासेल टेक्नॉलजी के साथ नए सेंसर दिए जा सकते हैं।
गैलेक्सी S11 के संभावित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.4-इंच एमोलेड |
रेजोल्यूशन | HD+ 1440x3040 पिक्सल 526 ppi |
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर 2.73GHz |
रैम | 8GB और ज्यादा |
रियर कैमरा | 108+13+16+5 मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा | 8 मेगापिक्सल |
बैटरी | 3700mAh |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPrfQe