कल लॉन्च होगी हुवावे वॉच जीटी 2 स्मार्टवॉच, कंपनी का दावा- मिलेगा 30 घंटे का बैटरी बैकअप

गैजेट डेस्क. हुवावे वॉच जीटी 2 गुरुवार (5 दिसंबर) को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसे देश के चुनिंदा ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह वॉच किरिन ए1 चिटसेट से लैस होगी, जिसकी बदौलत इसमें ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। किरिन ए1 चिपसेट की खूबियों की बात करें तो इसमें एडवांस्ड प्रोसेसिंग यूनिट, पावरफुल ऑडियो प्रोसेसिंग यूनिट, अल्ट्रा लो पावर कंजप्शन एप्लीकेशन प्रोसेसर और पावर मैनेजमेंट के लिए अलग से यूनिट मिलती है। यह पहली ऐसी वियरेबल चिप से जो वायरलेस ऑडिया डिवाइस और स्मार्टवॉच को सपोर्ट करेगी। किरिन ए1 चिपसेट पहली बार हुवावे वॉट जीटी 2 के साथ भारतीय बाजार में अपना डेब्यू करेगी। इसकी कीमत की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rRmKtF

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post