स्कोडा ने लॉन्च की 2020 रेपिड सेडान, शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए; पॉपुलर एसयूवी कारोक भी उतारी

स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी 2020 रेपिड 1.0 TSI सेडान लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख से लेकर 11.49 लाख रुपए तक है। BS6 नॉर्म्सवाली इस कार को कंपनी ने 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लॉकडाउन शुरू होने से पहले मिड-मार्च में कर दी थी। दूसरी तरफ, कंपनी ने अपनी कारोकSUV भी लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है।

2020 स्कोडा रेपिड 1.0 TSI की कीमत

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Rapid Rider 7.49 लाख
Rapid Ambition 9.99 लाख
Rapid Onyx 10.19 लाख
Rapid Style 11.49 लाख
Rapid Monte Carlo 11.79 लाख

सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी BS6 रेपिड
नई स्कोडा रेपिड में कंपनी ने नया BS6 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन दिया है जो 5250 rpm पर 110bhp की पावर और 1750-4000 rpm पर 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, कंपनी ने इसमें 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। इसमें पुराने 1.6 लीटर यूनिट के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा आउटपुट और 14 फीसदी ज्यादा टॉर्क आउटपुट देता है। ये 18.79 kmpl की माइलेज देगी।

कई फीचर्स पुराने वैरिएंट जैसे
इसका डिजाइन और डाइमेंशन पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसे स्पोर्टी बनाया है। इसमें नए एलिमेंट्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs), रियर डिफ्यूजर और ब्लैक लिप स्पॉयलर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले जैसी बटरफ्लाइ ग्रिल मिलेगी। वहीं, रैपअराउंड हेडलैंप्स, बड़ी मेश-पैटर्न एयरडैम और हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप्स दिया है। टॉप वैरिएंट में वाइब्रैंट बॉडी कलर और स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हील्स दिया है।

सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स
न्यू रेपिड के टॉप वैरिएंट में चार एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट और वाइपर्स, लेदर कवर, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग इनसाइड मिरर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कालप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी के साथ आता है।

स्कोडा कारोकSUV भी लॉन्च

ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

कंपनी ने अपनी स्कोडा कारोकSUV को भी लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। ये 5-सीटर एसयूवी सिंगल लेकिन फुली लोडेड वर्जन में लॉन्च की गई है। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। जो 150hp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 14.49 किलोमीटर प्रति लीटर है।

स्कोडा कारोकSUV के फीचर्स
स्कोडा कारोकफुली लोडेड एसयूवी है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच अलॉय व्हील्स, फुल LED हेडलाइट्स, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट, फुल LED हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 नॉर्म्स वाली इस कार को कंपनी ने 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c3RAkn

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post