6 हजार रुपए सस्ता हुआ वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन, अब 47999 रुपए में खरीद सकेंगे, पहले यह 53999 रुपए का था

वनप्लस ने अपने 7T प्रो स्मार्टफोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर 6 हजार रुपए की कटौती कर दी है। पहले इसकी कीमत 53,999 रुपए थी लेकिन अब इसे 47999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह अमेजन और वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर जो 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा भी मुहैया करा रही है। हालांकि यह सुविधा अमेजन पर वनप्लस 7 प्रो और 7T सीरीज स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है।

वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा
कटौती पर वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों के शुक्रगुजार है जो उन्होंने हमारी 7 और 7T सीरीज फ्लैगशिप फोन को इतना प्यार दिखाया। इन डिवाइस दुनियाभर में काफी सफल हुए और वनप्लस 7T प्रो ने बेस्ट स्मार्टफोन 2019 का GSMA अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसी सफलता को देखते हुए कंपनी ने 18 फीसदी जीएसटी कॉस्ट अवशोषित करने और ग्राहकों तक एडिशनल कॉस्ट पारित न करने का फैसला लिया है।

वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन: ऑफर
भारत में स्मार्टफोन की बिक्री दोबारा शुरू होने के बाद, वनप्लस ने 12 महीनों के मासिक किश्त कम करने के लिए बजाज फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। फोन खरीदने वाले ग्राहक को फोन की सिर्फ एक तिहाई जमा करना होगा बाकी अमाउंट 12 महीने के किश्त के रूप में जमा करना होगा।

वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसे वनप्लस 7 प्रो के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा, कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले, डायमेंशन और वजन के मामले में वनप्लस 7T प्रो और वनप्लस 7 प्रो एक जैसे ही है।
  • फोन ऑक्सीजन ओएस 10.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। जिसकी बदौलत फोन में पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और रीडिंग मोड जैसी फीचर्स मिल जाते हैं।
  • वनप्लस 7T प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मोड्यूल है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 16 मेगापिक्सल का 117 डिग्री व्यू वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
  • रियर कैमरे में अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरामा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर मिल जाते हैं।
  • फोन में सोनी IMX471 सेंसल से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें प्री-लोडेड फेस अनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर मिल जाते हैं।
  • इसमें 4085mAh बैटरी है। इसमें 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 68 फीसदी तक बैटरी चार्ज करता है।
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप QHD+, 1440x3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
ओएस ऑक्सीजन ओएस 10.0 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
रैम 8 जीबी
स्टोरेज 256 जीबी
रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर विद OIS और EIS सपोर्ट)+ 8MP (टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट)+16MP (117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल)
फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
बैटरी 4085mAh विद 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट
डायमेंशन 162.6x75.9x8.8 एमएम
वजन 206 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेस्ट स्मार्टफोन 2019 के तौर पर वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन को GSMA अवॉर्ड मिल चुका है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgKFF5

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post