6 कैमरो वाला वीवो V19 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 27990 रुपए; स्क्रीन टूटी तो एक बार फ्री में चेंज करेगी कंपनी

चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V19 लॉन्च कर दिया है। स्टोरेज के हिसाब से ये दो वैरिएंट में मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 27,990 रुपए है। इसकी खासियत यह है कि यह डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा और यह स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने पिछली साल इसे ग्लोबली लॉन्च किया था। भारत में इसे मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ानी पड़ी। फिलहाल इसे ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए खरीद सकेंगे।

वीवो V19 स्मार्टफोन: कीमत, ऑफर्स और सेल डेट

  • फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,990 रुपए जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,990 रुपए है।
  • फोन पियानो ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • फोन की बिक्री 15 मई से शुरू होगी, इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर्स समेत वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% कैशबैक दिया जाएगा।
  • इसके अलावा वन-टाइन स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर और 13 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।
  • इसके साथ एयरटेल डबल डेटा, फ्री एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमिएम सब्सक्रिप्शन, शॉ एकेडमी का एक महिने का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर लाइट भी दे रही है। ऑफर ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।

वीवो V19 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले विद 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्ऱॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर
रैम/स्टोरेज 8GB+128GB/8GB+256GB
रियर कैमरा

48MP(मेन लेंस)+8MP(वाइड-एंगल)+2MP+2MP

सपोर्ट- सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह पोर्ट्रेट

फ्रंट कैमरा

32MP(मेन लेंस)+8MP

सपोर्ट- सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो

बैटरी 4,500mAh विद 33W फ्लैशचार्ज 2.0 सपोर्ट
डायमेंशन 159.64x75.04x8.5mm
वजन 186.5 ग्राम
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, ओटीजी, 2.4GHz और 5GHz डुअल बैंड वाई-फाई
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप और यह स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJqIcb

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post