WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ला रहा है अहम प्राइवेसी सेंटिंग्स फीचर!

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने डेस्कटॉप यूजर्स की सहूलियत के लिए एक नए प्राइवेसी अपडेट पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने से अब डेस्कटॉप से​ही लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, अबाउट और मोर (More) में प्राइवेसी सेटिंग्स बदलने की अनुमति मिल जाएगी. यूजर अपनी रीड रिसिप्ट (Read receipts) को इनेबल या डिसएबल कर पाने में भी सक्षम होंगे. इसके अलावा, यूजर अपने ग्रुप की सेटिंग बदलने के साथ-साथ यह भी मैनेज कर पाएंगे कि कौन उन्हें ग्रुप्स में जोड़ कर सकता है. वॉट्सऐप डेस्कटॉप के माध्यम से ब्लॉक किए गए फोन नंबर को मैनेज करने का विकल्प अभी भी मौजूद है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3mlh1pE

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post