इन 4 ऐप में से कोई भी है आपके फोन में तो बैंक खाता हो सकता है खाली, जल्‍द करें डिलीट

यूजर्स के बैंक खातों में सेंध लगाने को साइबर अपराधी हर रोज नई तरकीब लगाते हैं. मोबाइल ऐप्‍स का इस्‍तेमाल इस काम में खूब होता है. मोबाइल ऐप्‍स के जरिए मेलवेयर को स्‍मार्टफोन में इंस्‍टाल किया जाता है. ये मेलवेयर यूजर्स की लॉग इन डिटेल चुराकर हैकर्स तक पहुंचा देते हैं. इंग्‍लैंड और इटली में अब ऐसे ही चार ऐप्‍स का पता चला है, जो स्‍मार्टफोन यूजर्स की संवेदनशील जानकारियां चुरा रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/cgDW6xk

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post