क्या आपका भी लैपटॉप चलते-चलते हो रहा है बेहद गर्म? घर बैठे अपनाएं ये 5 तरीके, मिनटों में हो जाएगा कूल!

किसी व्हीकल के इंजन की तरह लैपटॉप भी इस्तेमाल के वक्त गर्म हो जाता है. लैपटॉप को टच करने से ही ये पता चल जाता है और इसमें कोई दिक्कत भी नहीं है. हालांकि, आपके लैपटॉप का तापमान एकदम ज्यादा भी नहीं बढ़ना चाहिए. अगर लैपटॉप ओवरहीट हो जाए तो ये स्लो परफॉर्मेंस, कम बैटरी बैकअप और बॉडी ज्यादा गर्म होने जैसी दिक्कतें पैदा कर सकता है. लैपटॉप में ओवरहीट की दिक्कत सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर संबंधी होते हैं. अच्छी बात ये है कि ज्यादातर दिक्कतों को घर पर ही दूर किया जा सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/z1pSyID

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post