रातभर बिंदास चलाएं AC और लें सुकून की नींद, बिजली का बिल भी आएगा कम, बस ये 5 जुगाड़ रखें याद

Tips to reduce AC bill: भारत के कई इलाकों में अब पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. यानी भारी गर्मी लोगों को सहनी पड़ रही है. ऐसे में एसी और कूलर का इस्तेमाल अब घरों में होने लगा है. वैसे कूलर की तुलना में एसी चलाने का खर्च ज्यादा होता है क्योंकि ये बिजली की खपत ज्यादा करता है. ज्यादातर लोगों को घरों में एसी रात के वक्त पूरे समय चलता है ताकी अच्छी नींद मिले. अगर आप भी रातभर एसी चलाकर सोते हैं और बिजली का बिल ज्यादा आता है. तो आपको हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप बिल को कम कर सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/WPKT3Qq

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post