लगातार कितने घंटे तक चल सकता है छत वाला पंखा? कब होने लगता है ओवरहीट, गर्मियों में दिन-रात चलाते हैं लोग

भारत में अब गर्मी का सीजन आ गया है. ऐसे में अब घरों में एसी, पंखे और कूलर शुरू हो गए हैं. भारत में अभी भी ज्यादातर घरों में एसी नहीं होता है. यहां भी पंखा ही सबसे किफायती माध्यम है. जिनके घरों में एसी या कूलर होते हैं वे भी पंखों का इस्तेमाल करते ही हैं. ऐसे पंखे दिन और रात चलते हैं. इसलिए हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि सीलिंग फैन को कितने घंटे चलाया जा सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/6GgV0xr

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post