गस सलडर म पस कय खरचन! जब 2000 रपय स कम म मलत ह य इडकशन आसन स पकत ह सवदषट खन

इंडक्शन कुकटॉप का इस्तेमाल आजकल किचन में बढ़ गया है. जिन घरों में गैस-सिलेंडर में खाना पकाया जाता है, वहां भी इसे इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खास बात ये है कि इसमें लगभग 80 प्रतिशत हीट एनर्जी का इस्तेमाल कुकिंग के लिए हो पाता है. साथ ही इसमें खाना तेजी से बनता है. इन सबके अलावा ये एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल ऑप्शन है. यानी जहां बिजली है वहां इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको 2 हजार रुपये से कम में आने वाले 5 बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/HPtImyC

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post