सैमसंग ने घटाए दाम, अब गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ए9 इस कीमत पर होंगे उपलब्ध

इंटरनेट डेस्क। सैमसंग ने अपने कई गैलेक्सी स्मार्टफोन की कीमतों में कमी की है, इनमें गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ए9 और गैलेक्सी नोट 8 शामिल हैं। खबरों के अनुसार, कीमतों में कमी के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,490 रुपए और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रुपए हो गई है। आपको बता दें ​कि सैमसंग ने पिछले साल मई में गैलेक्सी जे6 को भारत में लांच किया था।

इस एप को करें डाउनलोड आपके स्मार्टफोन में बजेगी वीडियो रिंगटोन

सैमसंग गैलेक्सी ए7(2018) के 4जीबी रैम व 64 जीबी रेज वेरियंट को भारत में 23,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था और कटौती के बाद इसकी कीमत 18,990 रुपए हो गई है। इसके साथ ही गैलेक्सी ए7(2018) के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रूपए से घटकर अब 22,990 रुपए हो गई है। आपको बता दें कि सैमसंग ने तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 (2018) को पिछले साल सितंबर में लांच किया था।

इन कारणों से इस महीने स्मार्टफोन की ऑनलाइन खरीद पर मिल सकता है भारी डिस्काउंट

सैमसंग का गैलेक्सी ए9 (2018) दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है और कटौती के बाद अब गैलेक्सी ए9 (2018) स्मार्टफोन 33,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में एक बार फिर कटौती की है। कटौती के बाद ये स्मार्टफोन को 42,900 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध होगा।

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 की ख्ररीद के लिए अब नहीं करना होगा फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल का इंतजार

बहुत ही खतरनाक हैं ये एप आपके स्मार्टफोन की पर्सनल जानकारियां पहुंचाते हैं हैकर्स तक



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2FrZas9

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post