इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोनी निर्माता कंपीन VIVO अपने स्मार्टफोन Vivo Y91 को भारत में जल्द ही लांच किया जा सकता है। एक मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक Vivo Y91 के चीन में लांच हुए वेरिएंट की तुलना में स्मार्टफोन को भारत में कुछ अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। इस मोबाइल को Starry Black और Ocean Blue के दो ग्रेडिएंट फिनिश कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।
गौरतलब है कि इस मोबाइल को टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। मोबाइल MediaTeks Helio P22 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगाा। जिसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। मोबाइल के फ्रंट में नॉच के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा।
एक रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार Vivo Y91 को भारत में 10,990 रुपए में लांच किया जाएगा। वहीं दो जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में इसे लांच किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को इस माह के करीब 20 तारीख के आस—पास कर सकती है।
इस मोबाइल में पावर के लिए 4030 एमएएच की बड़ी बैटरी भी होगी। जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट—फेसिंग कैमरा इसमे उपलब्ध है। इसमें 13 एमपी प्लस दो एमपी का रियर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है।Vivo Y91 कोFunTouch OS पर लॉन्च किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड होगा।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2RkDGoi