Honor View 20 भारत में हुआ लांच, इस कीमत पर होगा उपलब्ध

इंटरनेट डेस्क। हुवावे के ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन Honor View 20 भारत में लांच हो चुका है। खबरों के अनुसार, इस फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल कैमरा है, जो फिलहाल रेडमी नोट 7 में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इमसें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।

ये कंपनी लेकर आई Republic Day Sale, स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

Honor View 20 Smartphone Launched Today with 48 Megapixel Camera

इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 980 प्रोसेसर, 4000mAh की बैटरी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Honor View 20 का रियर कैमरा जहां 48 मेगापिक्सल का है वहीं इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होने के कारण ये स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के बीच अपनी खास जगह बना सकता है । Honor View 20 स्मार्टफोन फैंटम ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में मिलेगा।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की लांच से पहले डिटेल हुई लीक, जानिए क्या है पूरा मामला

इस स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डालें तो इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 45,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर OnePlus 6T से है। Honor View 20 की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री अमेजॉन इंडिया और ऑनर के ऑनलाइन स्टोर पर 31 जनवरी से शुरू होगी।

शियोमी को टक्कर देने के लिए Samsung लेकर आ रहा है स्मार्टफोन की नई श्रृंखला Galaxy M

सैमसंग ने घटाए दाम, अब गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ए9 इस कीमत पर होंगे उपलब्ध



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2sWrJXq

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post