नयी दिल्ली। म्यूचुअल फंड निवेश के प्रमुख प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने उपभोक्ताओं के लिए ;रजिस्टर एसआईपी नाउ, पे लेटर सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।
पेटीएम मनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि बहुत से निवेशक पेटीएम मनी ऐप के जरिए म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के जरिये निवेश करते हैं। इस नए फीचर द्वारा सभी निवेशकों को यह विकल्प मिलेगा की वे तत्काल भुगतान करने के अलावा बाद में भुगतान का विकल्प चुन कर अपना एसआईपी शुरु कर सकते हैं। इस विकल्प को अपनाने वाले उपभोक्ताओं के लिए पेटीएम मनी म्यूचुअल फंड स्कीम में पहला भुगतान सफल हो जाने पर ही एएमसी के पास एसआईपी रजिस्ट्रेशन के लिए भेजेगा।
पेटीएम मनी के पूर्णकालिक निदेशक प्रवीण जाधव ने कहा कि एसआईपी के जरिए अनुशासित निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उनके प्लेटफॉर्म पर आने वाले 75 प्रतिशत से अधिक निवेशक एसआईपी को अपना रहे हैं। ;रजिस्टर एसआईपी नाउ, पे लेटर फीचर उन निवेशकों के लिए सुविधाजनक है जो एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं लेकिन रजिस्टर करते वक्त उनके पास पैसा नहीं है, वे बाद में भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं।
एजेंसी
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2Df7jNV