इंटरनेट डेस्क। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के पूरे प्रयास कर रही है और वो यूजर्स की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। हालहि में दूरसंचार नियामक ट्राई के मार्च महीने के डाउनलोड स्पीड के आंकड़े जारी किए हैं और इसमें रिलायंस जियो सबसे अव्वल रही है। खबरों के अनुसार मार्च माह में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 22.2 Mbps दर्ज की गई, ये स्पीड फरवरी माह की 20.9 Mbps स्पीड से ज्यादा है।
सैमसंग ने Galaxy A70 की कीमत को लेकर किया खुलासा, जानिए कीमत और फीचर
वहीं मार्च माह में भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 9.3 Mbps हो गई है, जो फरवरी की 9.4 Mbps से कम है। यह लगातार दूसरा महीना है जब एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड कम हुई है। वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड मार्च में 7.0 Mbps हो गई जो फरवरी में 6.8 Mbps थी। इस तरह इसकी डाउनलोड स्पीड में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
वहीं खबरों के अनुसार, अपलोड के मामले में वोडाफोन आगे है और इसकी औसत 4जी अपलोड स्पीड मार्च महीने में 6.0 Mbps दर्ज की गई। मार्च में आइडिया और एयरटेल नेटवर्क की औसतन 4जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट देखने को मिली, जहां मार्च माह में आइडिया की 4जी अपलोड स्पीड 5.5 Mbps रही वहीं एयरटेल की अपलोड स्पीड 3.6 Mbps रही। जियो ने 4जी अपलोड स्पीड में भी सुधार किया और मार्च महीने में जियो की 4जी अपलोड स्पीड 4.6 Mbps दर्ज की गई जो फरवरी माह में 4.5 Mbps थी।
अगर गलती से Pc या Laptop से जरूरी डाटा डिलीट हो जाए तो घबराएं नहीं, इस तरीके से करें पूरा डाटा रिकवर
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2PxvGMN