ओप्पो ने लांच किया अपना Oppo A5s स्मार्टफोन, ये है दमदार फीचर

इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने Oppo A5s स्मार्टफोन को लांच किया है। इसकी कीमत 9,990 रुपए है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है। तो वहीं यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है। कंपनी के एक बयान के अनुसार इस स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एल्गोरिद्म के प्रयोग से ऊर्जा खपत कम होती है।

आपको बता दें कि Oppo A5s स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि Oppo A5s के लांच के साथ हमारा लक्ष्य हमारे यूजर्स को और अधिक शक्ति और उन्नत प्रौद्योगिकी किफायती दाम पर प्रदान करना है।

इस स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो इसमें 6.2 इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन है। जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसमे 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 13 मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्लस का डुअल कैमरा भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो कि मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से काम करता है। बता दें कि मीडियाटेक हेलियो पी35 एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो टीएसएमसी के उन्नत '12एनएम फिनएफईटी' नोड पर निर्मित है।

इस स्मार्टफोन को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल आदि जगहों से खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन ग्रीन और गोल्ड दो कलर में उपलब्ध होगा।

32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च HONOR 20i स्मार्टफोन

Asus ने लांच किया अपना जेनफोन लाइव एल2 स्मार्टफोन, ये है शानदार फीचर



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2vhUwGV

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post