लोगों को पसंद आ रही है रिलायंस जियो, लगातार घट रही है एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने मार्च में संयुक्त रूप से करीब तीन करोड़ ग्राहक गंवाए हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 1.45 करोड़ कम हुई है जबकि भारती एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन कम हुए हैं।आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2019 तक देश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ थी जो इससे पिछले महीने की तुलना में 2.18 करोड़ कम है। मार्च के अंत तक देश में कुल फोन घनत्व घटकर 90.11 पर आ गया जो फरवरी में 91.86 था।

BSNL लेकर आया 99, 149 और 225 रूपए के तीन बेहतरीन पोस्टपेड प्लान, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

ट्राई के अनुसार मार्च, 2019 के अंत तक वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 39.48 करोड़ थी। मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही जबकि उसकी प्रतिद्बंद्बी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 30.67 करोड़ थी।

वोडाफोन लेकर आया शानदार ऑफर, एक साल तक यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा फ्री

ट्राई के अनुसार मार्च में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ पर आ गई जो फरवरी के अंत तक 118.36 करोड़ थी। शहरी क्षेत्रों में मार्च के अंत तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 65.04 करोड़ रही जो फरवरी के अंत तक 65.65 करोड़ थी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 52.71 करोड़ से घटकर 51.13 करोड़ रह गई। -एजेंसी

यूजर्स को पसंद आ रहा है Vodafone का ये बेहतरीन प्लान, एक बार रिचार्ज करवाने पर मिलती है 365 दिनों की वैधता



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2HM75jD

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post