श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा कि रडार इमेजिंग उपग्रह आरआईएसएटी-2बी के साथ अंतरिक्ष में भेजे गये रेडियल रिब एंटीना ने अपनी निर्धारित कक्षा में स्थापित होने के बाद काम करना शुरू कर दिया है। इसरो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आरआईएसएटी-2बी के साथ एंटीना ने आज दोपहर बाद दो बजकर 20 मिनट पर संकेत देने शुरू कर दिए। इसरो के मुताबिक रेडियल रिब एंटीना एक विश्वस्तरीय तकनीक है।
3.6 मीटर लंबे इस एंटीना को प्रक्षेपण के दौरान यान के साथ बांधा गया। इसके बाद यह खुलकर अपनी निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गया। यह प्रक्रिया सात मिनट और 20 सेकेंड के अंदर पूरी हुई। इसरो की टीम ने इस एंटीना को रिकॉर्ड 13 महीनों में बनाया है। एजेंसी
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2W0uoQD