1 सितंबर को लॉन्च हो रहे हैं ये दो स्मार्टफोन, एक की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम तो दूसरे लगभग रॉयल एनफील्ड जितना महंगा

सितंबर की शुरुआत दो नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ होगी। इसमें से एक साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, तो दूसरा हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड टेक्नो मोबाइल्स का लो बजट स्मार्टफोन स्पार्क गो 2020 होगा। तो चलिए बात करते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में...

सैमसंग गैलेक्सी Z-फोल्ड 2

  • सैमसंग ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर पिछले साल गैलेक्सी फोल्ड को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने फोल्डेबल फोन लाइन-अप को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड Z-सीरीज का गैलेक्सी Z-फ्लिप फोन लॉन्च किया।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग 1 सितंबर को होने वाला अनपैक्ड पार्ट 2 इवेंट में नया गैलेक्सी Z-फोल्ड 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। सैमसंग न्यूजरूम पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें बुक की तरह खुलेगा इसमें दो कलर मिलेंगे मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज। इन कलर्स ऑप्शन को हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, बड्स लाइव और वॉच 3 में भी देखा जा चुका है।
  • साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। जबकि फ्रंट डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट मिलेगा। फिलहाल कैमरे के बारे में जानकारी सामने नहीं आई हैं।
  • फोल्ड होने पर फोन में सामने की तरफ 6.2 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसमें पंच-होल कटआउट मिलेगा, कंपनी का दावा है कि इसे आसानी से सिगंल हैंड से एक्सेस किया जा सकेगा।
  • वहीं अनफोल्ड करने पर इसमें 7.6 इंच की टैबलैट साइज स्क्रीन मिलेगा, कंपनी का कहना है कि बेहतर समूदनेस के लिए इसे अल्ट्रा थिन ग्लास से बनाया गया है।
  • कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, गैलेक्सी Z-फोल्ड 2 में 4500 mAh बैटरी होगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल की तीन कैमरा लेंस होंगे, जो डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच-टू-फोकस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेंगे। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एंड्रॉयड 10 ओएस और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट से लैस होगा, इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
  • फोन की वास्तविक कीमत को लॉन्चिंग के समय ही सामने आएगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.75 लाख के आसपास हो सकती है।

टेक्नो स्पार्क गो 2020

  • अफोर्डेबल फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भारत में 1 सितंबर को अपना नया किफायती फोन स्पार्क गो 2020 लॉन्च करने के लिए तैयार है।
  • कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर जारी कर दिया है, जहां इसे बेचा जाएगा। साथ ही टेक्नो ने इसे ट्विटर पर टीज किया है।
  • इसे बाजार में मौजूद स्पार्क गो के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।
  • कंपनी इसे बिग-बी ऑफ एंटरटेनमेंट के तौर पर प्रमोट कर रही है, जिसमें बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलने का दावा किया जा रहा है।
  • फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और राउंड कॉर्नर डिजाइन मिलेगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 320ppi तक की ब्राइटनेस मिलेगी।
  • फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर और कॉर्टेक्स-A53 पावर वीआर GE8300 जीपीयू मिलेगा।
  • फोन के कैमरा और अन्य फीचर्स की जानकारी तो लॉन्चिंग क बाद ही सामने आ पाएगी। इसकी कीमत 7 हजार के आस पास हो सकती है।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. मराज़ो में अब नहीं मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और पावर फोल्डिंग विंग मिरर जैसे फीचर्स; 7 इंच इंफोटेनेमेंट सिस्टम के लिए खर्च करना होगा 13.51 लाख रुपए, देखें आपके के लिए कौन सा वैरिएंट बेस्ट

2. 5.79 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुई कावासाकी वल्कन एस, राइडर अपने अनुसार इसके हैंडल, फुटपेग और सीट को एडजस्ट कर सकेंगे

3. अमेजन हालो बैंड आवाज से पता लगाएगा आप खुश हैं या उदास, शरीर के फैट लेवल की भी जानकारी देगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन में 12 मेगापिक्सल का तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं, तो टेक्नो के नए फोन में बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलने का दावा किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lq3nPE

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post