सैमसंग ने लॉन्च किए दो प्रीमियम टैबलेट टैब S7/टैब S7+, वीवो लाया 5000mAh बैटरी से लैस दो बजट फोन, एंकर का किफायती रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी लॉन्च

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने दो नए टैबलैट लॉन्च किए। इनकी शुरुआती कीमत 55999 रुपए है। वहीं चीनी कंपनी वीवो ने भी भारतीय बाजार में तीन रियर कैमरे और 5000 एमएएच बैटरी से लैस Y20 सीरीज लॉन्च की। इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एंकर ने बाजार में नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में....

1. सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 सीरीज: मिलेगा 120Hz डिस्प्ले

सैमसंग ने दो नए टैबलेट गैलेक्सी टैब S7 और टैब S7+ को लॉन्च किया है। यह दोनों कंपनी के फ्लैगशिप एंड्ऱॉयड टैबलेट्स हैं। भारत में इन्हें तीन कलर ऑप्शन और एक स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा। टैब S7 में LTE और वाई-फाई मॉडल्स मिल जाएंगे जबकि टैब S7+ सिर्फ LTE मॉडल में उपलब्ध होगा।
गैलेक्सी S7 की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहक 15999 रुपए का कीबोर्ड कवर, सिर्फ 10 हजार रुपए में खरीद सकेंगे, साथ ही HDFC क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 5 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि गैलेक्सी टैब S7+ की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहक 17999 रुपए का कीबोर्ड कवर 10 हजार के डिस्काउंट प्राइस में खरीद पाएंगे, इसके अलावा HDFC क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर अतिरिक्त 6 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

मॉडल वैरिएंट कीमत कलर
गैलेक्सी टैब S7

Wi-Fi

LTE

55999 रु.

63999 रु.

मिस्टिक ब्लैक,

मिस्टिक ब्रॉन्ज़,

मिस्टिक सिल्वर

गैलेक्सी टैब S7+ LTE 79999 रु.

नोट- सभी में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन टैब S7 टैब S7+
डिस्प्ले साइज 11 इंच 12.4 इंच
डिस्प्ले टाइप WQXGA(2560x1600 पिक्सल) LTPS TFT विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट WQXGA+(2800x1752 पिक्सल) सुपर AMOLED विद 120Hz रिफेश्ड रेट
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+
रैम/रोम 6GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 1TB
रियर कैमरा 13MP+5MP
फ्रंट कैमरा 8MP
कनेक्टिविटी वाई-फाई 6, ब्लूटूथv5.0, जीपीएस, USB टाइप-C पोर्ट
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 8000 एमएएच 10,090 एमएएच विद 45W फास्ट चार्जिंग
वजन 498 ग्राम 575 ग्राम

2. वीवो Y20 सीरीज: शुरुआती कीमत 11490 रुपए

चीनी कंपनी Y20 सीरीज में दो स्मार्टफोन Y20 और Y20i लॉन्च किए। Y20 की बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी जबकि Y20i को 3 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। इन्हें सभी रिटेल पार्टनर, वीवो इंडिया ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा।

वैरिएंट वाइस कीमतें

मॉडल वैरिएंट कीमत कलर
वीवो Y20 4GB+64GB 12990 रु. ओब्सीडियन ब्लैक एंड डॉन व्हाइट
वीवो Y20i 3GB+64GB 11490 रु. डॉन व्हाइट और नेबुला ब्लू

वीवो Y20 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

वीवो Y20 वीवो Y20i
डिस्प्ले 6.51 इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) IPS
सिम डुअल सिम कनेक्टिविटी
ओएस एंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10.5
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460
रैम/रोम 4GB/64GB 3GB/64GB
रियर कैमरा 13MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000 एमएएच विद 18W फास्ट चार्जिंग

3. एंकर ने लॉन्च किया रोबोवैक G10 हाइब्रिड, कीमत 16999 रुपए

एंकर रोबोवैक ने Eufy हाइब्रिड रोबोट वैक्यूम-मोप ने भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 16999 रुपए है। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी पर काम करता है और गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा जैसी वॉयस कमांड फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसे ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस वैक्यूम क्लीनर में एडिशिनल मोप फंक्शन भी मिलता है, दोनों एक साथ काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत में अबतक का सबसे किफायती रोटोबिट वैक्यूम क्लीनर है। यह स्मार्ट डायनामिक नेविगेशन फीचर के साथ आता है और इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप की मदद से इसे स्टार्ट, स्टॉप और शेड्यूल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंकर ने 16999 रुपए का रोबोवैक G10 हाइब्रिड लॉन्च किया, कंपनी का दावा है कि यह भारतीय बाजार का सबसे किफायती रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jnpuVf

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post