एयरटेल फाइबर सर्विस में 1000GB फ्री डाटा दे रही, फिर 799 रुपए से शुरू होंगे प्लान; जियो की तुलना में कम डाटा और महंगे प्लान

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के नए कनेक्शन पर फ्री 1000GB डाटा ऑफर कर रही है। कंपनी का ये ऑफर इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन का पार्ट है, जो लिमिटेड समय तक रहेगा। हालांकि, ऑफर खत्म होने की डेट के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

कंपनी की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान 799 रुपए से शुरू हैं, जिसमें एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी मिलेंगे। यानी ग्राहक को सालभर की अमेजन प्राइम मेंबरशिप और विंक म्यूजिक सर्विस दी जाएगी।

1Gbps की स्पीड मिलेगी
एयरटेल का ये ऑफर उन प्लान पर लागू नहीं है जो अनलिमिटेड डेटा के साथ प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती हैं। इसमें 1,000GB का एक्स्ट्रा डेटा छह महीने की अवधि के लिए वैलिड रहेगा। एयरटेल का दावा है कि इस फाइबर सर्विस में 1Gbps तक की स्पीड के साथ डाटा मिलेगा।

बीते दिनों एयरटेल ने कहा था कि उसके डिजिटल टीवी कंज्यूमर, जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन के मालिक हैं, उसे 1500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एक्सस्ट्रीम बॉक्स में अपग्रेड कर सकते हैं। इस ऑफर को एसडी के साथ-साथ एचडी एयरटेल डिजिटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स के लिए भी लाया गया है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (दिल्ली)

1. बेसिक (799 रुपए) : 150GB डेटा, स्पीड 100Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग
2. एंटरटेनमेंट (999 रुपए) : 300GB डेटा, स्पीड 200Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम
3. प्रीमियम (1499 रुपए) : 500GB डेटा, स्पीड 300Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम
4. वीआईपी (3999 रुपए) : अनलिमिटेड डेटा, स्पीड 1Gbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम

जियो फाइबर की तुलना में महंगे प्लान

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की कम्पेरिजन जियो फाइबर के प्लान से की जाए, तब ये महंगे नजर आते हैं। जियो, एयरटेल की तुलना में कम कीमत में ज्यादा डेटा दे रही है।

प्लान स्पीड डाटा
699 रुपए (ब्रॉन्ज) 100Mbps 350GB
849 रुपए (सिल्वर) 100Mbps 800GB
1299 रुपए (गोल्ड) 250Mbps 1750GB
2499 रुपए (डायमंड) 500Mbps 4000GB
3999 रुपए (प्लेटिनम) 1Gbps 7500GB
8499 रुपए (टाइटेनियम) 1Gbps 15000GB


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airtel Offers 1000GB Additional Data on New Xstream Fiber Home Broadband Connections


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q0s3j7

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post