फोल्डेबल स्क्रीन वाले सरफेस डुओ के साथ लौट रही माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग फोल्ड से होगा सीधा मुकाबला; हार्डवेयर से फीचर्स तक जानिए कितना पावरफुल है ये फोन?

लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार वो लम्हा आने वाला है जिसका इंतजार पिछले कई महीनों से हो रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट के पहले डुअल फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन सरफेस डुओ की। कंपनी इसे 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा होगी। यानी ये दुनिया के महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहेगा। कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में 4 साल के बाद वापसी कर रही है।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस स्मार्टफोन को बीते साल अक्टूबर में अपनी हार्डवेयर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया था। इस इवेंट में कंपनी ने डुअल स्क्रीन वाले टैबलेट नियो, सरफेस लैपटॉप 3, सरफेस प्रो 7 और सरफेस प्रो एक्स को भी पेश किया था। ये सभी डिवाइस की स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सरफेस डुओ की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1,04,700 रुपए) होगी। कंपनी इसकी बिक्री सबसे पहले यूएस में करेगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर पर 128GB या 256GB स्टोरेज को सिलेक्ट करके बुक किया जा सकता है।

वैरिएंट कीमत
128GB 1399.99 डॉलर (करीब 1,04,700 रुपए)
256GB 1499.99 डॉलर (करीब 1,12,200 रुपए)

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ का हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

  • इस डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन में दो 5.6-इंच की OLED स्क्रीन मिलेंगी। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,350x1,800 पिक्सल होगा। दोनों स्क्रीन को अनफोल्ड करने के बाद ये 8.1-इंच के टैबलेट में कन्वर्ट हो जाता है। तब इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2,700x1,800 पिक्सल हो जाता है। स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा।
  • इस स्मार्टफोन में सिर्फ एक 11 मेगापिक्सल कैमरा लेंस मिलेगा, जो फ्रंट और रियर दोनों का काम करेगा। इसका अपरचर f/2.0 होगा। इससे फोटो और वीडियो कैप्चर तो होंगे ही, वीडियो कॉलिंग के दौरान भी इसका इस्तेमाल होगा। कैमरा के दूसरे फीचर्स जैसे बोकेह इफेक्ट, ऑप्टिकल जूम, ब्लर इफेक्ट काम करेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है।
  • ऐसा माना जा रहा है कि इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6GB रैम मिल सकती है। हालांकि, कंपनी ये कन्फर्म कर चुकी है कि इसे 128GB और 256GB के दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 3,577mAh कैपेसिटी वाली दो बैटरी मिलेंगी। इसमें 18W का चार्जर मिलेगा।
  • सरफेस डुओ 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा। इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ, इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन बी मिलेंगे। कंपनी इसके साथ हेंडलाइटिंग और ड्रॉइंग के लिए स्टाइलस पेन भी दे सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ के फीचर्स

एक साथ दो ऐप्स पर काम: सरफेस डुओ में दो स्क्रीन दी हैं। ऐसे में दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग दो ऐप्स को एक साथ एक्सेस किया जा सकेगा। जैसे पहली स्क्रीन पर वॉट्सऐप और दूसरे पर फेसबुक एक साथ चला पाएंगे। ठीक इसी तरह, किन्ही भी दो ऐप्स पर एक साथ काम कर पाएंगे।

एक स्क्रीन पर टाइप, दूसरी पर व्यू: इस स्मार्टफोन की कॉम्पैक्ट लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी जब किसी डॉक्युमेंट की एडिटिंग करते हैं तब एक स्क्रीन पर कीबोर्ड आ जाएगा और दूसरी पर टाइप किया गया कंटेंट दिखाई देगा। इस तरह से आपका टाइपिंग वाला काम बेहद आसान हो जाएगा।

ड्रैग एंड ड्रॉप एक्रॉस स्क्रीन: ये बेहद कमाल का फीचर है। इसमें आप एक पर किसी डॉक्युमेंट के टैक्स्ट को सिलेक्ट करके दूसरी स्क्रीन पर माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स पर ड्रैग कर पाएंगे। यानी बार-बार आपको दो ऐप्स के बीच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टू डू लिस्ट तैयार करने में ये फीचर काम आएगा।

डुअल स्क्रीन व्यू: फोन की फोटो-वीडियो गैलरी जब कोई फोटो सिलेक्ट किया जाएगा, तो उसका व्यू दूसरी स्क्रीन पर देख पाएंगे। इतना ही नहीं, फोन को वर्टिकल करने पर गैलरी डुअल स्क्रीन में ट्रांसफर हो जाएगी।

सरफेस डुओ का किससे होगा मुकाबला

माइक्रोसॉफ्ट ऐसे समय में अपना डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जब सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप, LG G8X, हुवावे मेट एक्स मौजूद हैं। दूसरी तरफ, आईफोन के टॉप मॉडल जैसे आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1.40 लाख रुपए तक है। हालांकि, सरफेस डुओ के मॉडल और स्टाइल को देखते हुए ये आईफोन के साथ दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन की मार्केट खराब कर सकता है।

स्मार्टफोन कीमत
सैमसंग फोल्ड 1.74 लाख रुपए
सैमसंग जेड फ्लिप 1.69 लाख रुपए
हुवावे मेट एक्स 3.60 लाख रुपए (फिलीपींस)
एलजी G8X 54,990 रुपए
आईफोन 11 प्रो मैक्स 1.40 लाख रुपए

2016 के बाद स्मार्टफोन सेगमेंट में वापसी

माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री नवंबर 2014 को की थी। उसने सबसे पहले स्मार्टफोन लुमिया 535 लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता था। इसके बाद कंपनी ने 11 लुमिया स्मार्टफोन लॉन्च किए। उसका आखिरी स्मार्टफोन लुमिया 650 था, जिसे कंपनी ने फरवरी 2016 में लॉन्च किया था। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज पर भारी पड़ गया, जिसके चलते लुमिया फोन मार्केट से खत्म हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Microsoft Surface Duo Price Announced, Launching on September 10


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CoeiaV

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post