जीमेल और गूगल ड्राइव सर्विस दुनियाभर में डाउन हुई, मेल पर अटैचमेंट और यू्ट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं हो रहा

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल की कई सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई हैं। कंपनी की जीमेल सर्विस और गूगल ड्राइव सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई है। जिसके चलते यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जीमेल पर फाइल अटैचमेंट की सबसे ज्यादा समस्या सामने आ रही है।

गूगल की इन दोनों सर्विस में समस्या डेस्कटॉप के साथ ऐप्स पर भी आ रही है। कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक घंटे में हजारों यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है।

अटैचमेंट की समस्या

बुधवार, 19 अगस्त से ही जीमेल पर फाइल अटैच नहीं हो रही। यह बार-बार जंप कर रही है और फिर से अटैच होने लगती है। यह समस्या आज भी बनी हुई है।

गूगल ने जांच शुरू की
इधर, कंपनी ने इस समस्या की जांच शुरू कर दी है। उसने बताया कि गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर आ रही परेशानियों के आधार पर अपडेट शुरू कर दिया गया है। उधर, कई यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं होने की शिकायत भी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्विटर पर पिछले एक घंटे में इस समस्या को लेकर हजारों यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3he2HKP

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post