अब बिना इंटरनेट हैवी फाइल्स, ऑडियो-वीडियो शेयर कर सकेंगे एंड्ऱॉयड यूजर्स, गूगल ला रहा है नियरबाय शेयर फीचर

एपल एयरड्रॉप के तर्ज पर गूगल जल्द ही अपना फाइल शेयरिंग फीचर 'नियरबाय शेयर' अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च करेगा। कंपनी ने कहा है कि 'नियरबाय शेयर' फीचर से एंड्रॉयड डिवाइस यूजर आपस में हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और लिंक शेयर कर सकेंगे। हालांकि यह एंड्रॉयड 6 या उससे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले डिवाइस में काम करेगा। यह सुविधा कुछ पिक्सल डिवाइस और सैमसंग के लिए भी उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी अब इसे बड़े स्तर पर रोल आउट करने की तैयारी में है।

हूबहू एपल के एयरड्रॉप फीचर की तरह काम करेगा

गूगल का 'नियरबाय शेयर' फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप फीचर के समान है। एयरड्रॉप फीचर आईफोन यूजर्स को एयरड्रॉप बटन पर टैप करके हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और बहुत कुछ साझा करने की अनुमति देता है। यह फीचर एपल डिवाइस को आपस में पेयर्ड हो जाने के बाद आसानी से फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। एयरड्रॉप में, आप किसी भी अनजान यूजर को अपने फोन पर फाइल भेजने से रोकने के लिए विजिबिलिटी ऑप्शन चुन सकते हैं। इसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय फीचर में, आपको नियरबाय शेयर बटन को ऑन करना होगा और फिर अपने ज़ोन में नियरबाय डिवाइस के आने की इंतजार करना होगा।

सुरक्षा को देखते हुए तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे

  • सुरक्षा के लिए, नियरबाय शेयर फीचर यूजर को आपको अपनी विजिबिलिटी चुनने की अनुमति देता है। यूजर को 'all', 'some' और 'hidden' जैसे तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे। यदि यूजर 'all' ऑप्शन चुनते हैं, तो नियरबाय शेयर ऑन करने पर आप अपने क्षेत्र के सभी कॉन्टैक्ट और यूजर्स को दिखाई देंगे। हालांकि, यदि आप 'some' का चयन करते हैं, तो आप केवल कॉन्टैक्ट का चयन करने के लिए दिखाई देंगे और यदि आप 'hidden' चुनते हैं, तो आप किसी भी एंड्रॉयड यूजर को दिखाई नहीं देंगे।
  • जब कोई व्यक्ति नियरबाय फीचर की मदद से किसी यूजर को फाइल भेजने का प्रयास करता है, तो आपको उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। फाइलों को भेजने या प्राप्त करने के लिए दोनों यूजर के डिवाइस में नियरबाय शेयर फीचर होनी चाहिए।

एंड्रॉयड डिवाइस से क्रोमबुक में भी शेयर कर सकेंगे फाइलें
एयरड्रॉप की तरह ही एपल आईफोन यूजर्स मैकबुक के साथ फाइलें शेयर कर सकते हैं। उसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय शेयर फीचर से आने वाले महीनों में एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग करने की सुविधा मिलेगी। अब जब गूगल कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है, तो एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग को संभव बनाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह आने वाले महीनों में निश्चित रूप से होगा। गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया था कि भविष्य में अन्य प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा का विस्तार करने की कोशिश करने के लिए गूगल योजना बना रहा है।

सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसों के बीच काम करेगी नियरबाय फीचर
हालांकि, यह याद रखना होगा कि नियरबाय शेयर फीचर केवल एंड्रॉयड डिवाइस के बीच काम करेगा, इसलिए फीचर का उपयोग करके आईफोन में फाइल भेजने की कोशिश न करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई अनजान व्यक्ति नियरबाय फीचर की मदद से किसी को फाइल न भेज सके, इसके लिए यूजर के पास रिक्वेस्ट स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन भी रहेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a4gUaw

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post