9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?

हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मोटो E7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कम-बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मोटो E7 प्लस में ग्राहकों को क्या कुछ नया मिलेगा। इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स है और कीमत के हिसाब से यह कितना वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं....

कितनी है मोटो E7 प्लस की कीमत?

  • सबसे पहले फोन की कीमत की बात करते हैं। कंपनी ने इसका एकमात्र वैरिएंट उतारा है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 9499 रुपए है। हालांकि, इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको अलग से माइक्रो एसडी कार्ड पर खर्च करना होगा। ई-कॉमर्स साइट पर 128 जीबी कार्ड कम से कम हजार रुपए और 512 जीबी कार्ड कम से कम 7300 रुपए में बिक रहा है।
  • फोन मिस्टी ब्लू और ट्विलाइट ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। पहली सेल 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

फोन में बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: 48 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन का पहला बेस्ट पार्ट इसका 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप लगा, जो कीमत के हिसाब से काफी हद तक बढ़िया है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। खास बात यह है कि 48 मेगापिक्सल लेंस क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो चार गुना ज्यादा लाइट सेंसिटिव है। नाइट विजन मोड में यह रात के समय भी ब्राइट फोटो लेता है साथ ही इसके डेप्थ सेंसर से पोर्ट्रेट फोटो में अच्छा-खासा ब्लर इफेक्ट मिल जाता है। इसके अलावा इसमें ऑटो स्माइल कैप्चर, स्पॉट कलर मोड और बोकेह मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।

दूसरा: 5000 एमएएच बैटरी
फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि सिग्नल स्ट्रेंथ, नेटवर्क और डिवाइस सेटिंग, टेंपरेचर, बैटरी कंडीशन और इस्तेमाल करने की तरीके से बैटरी लाइफ कम-ज्यादा हो सकती है।

तीसरा: डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस IPS TFT LCD डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो है जिसमें मूवी और गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। फोन की डायमेंशन 165.21 x 75.73 x 9.18 एमएम है। यह सिर्फ 200 ग्राम वजनी है। इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है। कंपनी का दावा है कि इसमें वॉटर रिपेलेंट डिजाइन दिया गया है। लेकिन यह वॉटरप्रूफ नहीं है बल्कि सिर्फ हल्के पानी की बौछारों से ही फोन को बचाएगा। गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने के लिए इसमें अलग से बटन दी गई है।

बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा?
बाजार में इसका मुकबला हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी नारजो 20A से होगा। नारजो 20A के 3 जीबी+32 जीबी स्टोरेज के कीमत 8499 रुपए जबकि 4 जीबी+64जीबी स्टोरेज वैरिएंट 9499 रुपए का है। यानी देखा जाए तो मोटो E7 प्लस और नारजो 20A (4 जीबी+64जीबी) में कांटे की टक्कर है। इनके बेसिक स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझते हैं कि कौन किस पर भारी है...

मोटो E7 प्लस नारजो 20A
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ IPS TFT LCD HD+
सिम टाइप दो स्लॉट (2 नैनो सिम/1 नैनो सिम+1 माइक्रो SD) 3 स्लॉट (2 नैनो सिम+1 माइक्रो SD)
ओएस एंड्रॉयड 10 रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम/रोम 4GB+64GB 3GB+32GB/4GB+64GB
एक्सपेंडेबल 512GB 256GB
रियर कैमरा 48MP+2MP 12MP AI ट्रिपल कैमरा
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP
बैटरी 5000mAh विद 10W चार्जिंग 5000mAh विद 10W चार्जिंग+ रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट
सेंसर प्रॉक्सीमीटर, एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सीमीटर सेंसर, जाइरोस्कोप, एक्सीलेरोमीटर
डायमेंशन 165.21x75.73x9.18mm 164.4x75.4x8.9mm
वजन 200gm 195gm
कलर मिस्टी ब्लू, ट्विलाइट ऑरेंज ग्लोरी सिल्वर, विक्ट्री ब्लू
कीमत 4GB+64GB: 9499 रुपए

3GB+32GB: 8499 रुपए

4GB+64GB: 9499 रुपए

  • स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के तगड़े कॉम्पीटिटर हैं। स्क्रीन साइज और डिस्प्ले टाइप दोनों में लगभग एक जैसा है। लेकिन प्रोसेसर में नारजो 20A स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आगे है, यानी मोटो E7 प्लस में कहीं न कहीं प्रोसेसिंग स्पीड से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है।
  • कैमरे में 48 मेगापिक्सल डुअल कैमरे के साथ आगे जरूर है लेकिन नारजो 20A में 12 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ कुल तीन कैमरे मिल जाते हैं। हालांकि, सेल्फी के लिए दोनों में ही 8 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
  • एक गौर करने वाली बात यह भी है कि मोटो E7 प्लस में सिर्फ दो कार्ड स्लॉट मिलते हैं, इसमें या तो आप एक नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड लगा पाएंगे या दोनों नैनो सिम लगा पाएंगे लेकिन नारजो 20A में आपको तीन कार्ड स्लॉट मिल जाते हैं, यानी इसमें दो नैनो सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
  • बैटरी की बात करें तो दोनों में ही 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन मोटोरोला का दावा है कि मोटो E7 प्लस दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि नारजो 20A में 40 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिल जाता है, साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
  • डायमेंशन की बात करें तो नारजो 20A 8.9 एमएम डेप्थ के साथ थोड़ा पतला है और 195 ग्राम के साथ मोटो E7 प्लस की तुलना में कम वजनी भी है।
  • खास बात यह भी है कि नारजो 20A में डुअल मोड म्यूजिक शेयर फीचर मिलता है, यानी इसमें एक साथ दो ईयरफोन कनेक्ट किए जा सकते हैं जबकि म में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा रियलमी यूआई बेस्ड एंड्रॉयड की बदौलत नारजो 20A में फोन यूज करने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा जबकि नारजो 20A में स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस ही मिलेगा।

हमारी राय
दोनों फोन की कीमत एक समान है। ऐसे में अगर बड़ा कैमरा आपकी प्राथमिकता नहीं है बल्कि अच्छा प्रोसेसर और अच्छा यूजर इंटरफेस चाहिए तो रियलमी हर मामले में एक बेहतरीन फोन नजर आ रहा है। लेकिन फोटोग्राफी के लिए कम बजट में बड़ा कैमरा चाहिए तो मोटो E7 प्लस के साथ जा सकते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. 6799 रु. के रेडमी 9A में है 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई वैल्यू फोर मनी है यह फोन?

3. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोटो E7 प्लस में वॉटर रिपेलेंट डिजाइन दिया गया है। लेकिन यह वॉटरप्रूफ नहीं है बल्कि सिर्फ हल्के पानी की बौछारों से ही फोन को बचाएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S3XuKD

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post