अगले साल 11 फरवरी को लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी S11, पावरफुल कैमरा से होगा लैस

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज का S11 स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च करेगी। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फरवरी के तीसरे सप्ताह में लॉन्च करेगी। इसका लॉन्चिंग इवेंट 18 फरवरी को हो सकता है। गैलेक्सी S11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। ये सीरीज S10 से अपग्रेड होगी।

पावरफुल कैमरा से लैस होगा S11

बीते दिनों गैलेक्सी S11 स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें सबसे पावरफुल कैमरा मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन के कैमरा में दमदार जूम के साथ हाई रेजोल्यूशन और ज्यादा अपर्चर ऑप्शन पेश कर सकती है। सैमसंग इनसाइडर के मुताबिक इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के ट्रेटासेल टेक्नॉलजी के साथ नए सेंसर दिए जा सकते हैं।

गैलेक्सी S11 के संभावित स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.4-इंच एमोलेड
रेजोल्यूशन HD+ 1440x3040 पिक्सल 526 ppi
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2.73GHz
रैम 8GB और ज्यादा
रियर कैमरा 13+13+16+5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 3700mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S11 Tipped to Launch in Third Week of February Next Year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31UoS0Q

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post