एपल के एयरपॉड्स प्रो 5 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे चलेंगे, कीमत 24900 रुपए

गैजेट डेस्क. एपल ने नए वायरलेस इयरपॉड्स प्रो लॉन्च कर दिए हैं। ये पिछले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा पावरफुल हैं। इसकी कीमत 24,900 रुपए तय की गई है। इसकी बिक्री अमेरिका में सबसे पहले की जाएगी। इसमें ऑडियो के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। यूजर्स इन इयरपॉड्स को आईफोन 8 और उससे ऊपर के सभी मॉडल पर पेयर कर पाएंगे। ठीक इसी तरह, 7th जनरेशन आईपॉड और आईपैड के साथ इसे पेयर कर सकते हैं।

AirPods Pro With Active Noise Cancellation and Water Resistance Launched

एपल इयरपॉड्स के स्पेसिफिकेशन

इन इयरपॉड्स को इन-इयर डिजाइन दिया है। इसमें नॉइस कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड दिया है। यानी यूजर्स इस फीचर की मदद से बाहर आने वाले शोर को सुन पाएगा। ये पुराने वैरिएंट की तरह व्हाइट कलर में आएंगे। इसके साथ लार्ज, मीडियम और स्मॉल साइज वाले तीन सिलिकॉन टिप मिलेंगे। यानी यूजर्स इन्हें अपने कान के हिसाब से फिट कर पाएंगे। ये वाटर रेजिस्टेंस हैं।

इयरपॉड्स पर दिए गए फोर्स सेंसर को दबाकर होल्ड करने से एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर डिसेबल हो जाएगा, जिसके बाद आप बाहर की आवाजें सुन सकेंगे। जैसे ही आप सेंसर को छोड़ेंगे यह फीचर फिर से इनेबल हो जाएगा। यह हाई डायनामिक रेंज एप्लिफायर बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ क्लियर ऑडियो देता है। इसमें सीरी का एक्सेस भी दिया है।

इन्हें वायरलेस चार्जिंग केस से चार्ज किया जाता है। सिंगल चार्ज पर ये 24 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, इन्हें लगातार 4.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 मिनट की चार्जिंग में ये 1 घंटे का बैकअप दे देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AirPods Pro With Active Noise Cancellation, Water Resistance Launched: Price, Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pcWMQy

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post