Mi नोट 10 में मिलेगा दुनिया का पहला 108MP पेंटा कैमरा, टीजर हुआ आउट

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी का फोकस अब कैमरा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी नोट 8 सीरीज लॉन्च की थी। अब इस सीरीज का नया स्मार्टफोन नोट 10 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके प्रो वर्जन थाईलैंड में सर्टिफाइड हुआ है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस चीन के बाहर भी लॉन्च किया जाएगा।

दुनिया का पहला पेंटा कैमरा वाला स्मार्टफोन

कंपनी ने ट्वीट करके इस फोन के बारे में जानकारी शेयर की है। ट्वीट के मुताबिक फोन में 108MP का पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी इस तरह का ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी होगा। ट्वीट में 5 रिंग नजर आ रही हैं, जो कैमरा लेंस को दर्शाती हैं। ट्वीट में कंपनी ने लिखा, "Introducing the world's FIRST 108MP Penta Camera. A new era of smartphone cameras begins now! #MiNote10 #DareToDiscover"

Mi CC9 प्रो में भी मिलेगा 108MP कैमरा

श्याओमी 5 नवंबर को Mi CC9 प्रो लॉन्च कर सकती है। इस फोन में भी 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX रियर कैमरा दिया है। कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसके मुताबिक इसमें 5 रियर कैमरे दिए गए हैं। ये सभी वर्टिकल सेटअप किए गए हैं। फोन की फोटो को बेहतर बनाने के लिए दो डुअल LED फ्लैश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Note 10 confirmed with 108MP penta camera setup, could be global version of Mi CC9 Pro


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MSK823

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post