गैजेट डेस्क. श्याओमी अपने स्मार्टफोन में 'T' सीरीज जोड़ने जा रही है। इस सीरीज के पहले हैंडसेट रेडमी नोट 8T की इमेज सोशल मीडिया पर सामने आई है। ट्विटर पर @Sudhanshu1414 अकाउंट पर इस हैंडसेट के तीन फोटो सामने आए हैं। इसमें फोन की स्क्रीन के साथ फोन का बैक और इसके साथ मिलने वाली एक्सेसरीज शामिल है।
ऐसा होगा रेडमी नोट 8T का स्पेसिफिकेशन
इस फोन की स्क्रीन पर इसके मेन फीचर्स से जुड़ा स्टीकर लगा है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का AI क्वाड कैमरा, 6.3 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी, NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) सपोर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का जिक्र है। फोन के साथ चार्जिंग USB C-टाइप केबल, 18 वॉट का एडॉप्टर, फोन बैक केस भी मिलेगा।
48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक अन्य मैक्रो लेंस होगा। प्राइमरी लेंस के साथ डुअल LED फ्लैश को सेटअप किया गया है। हालांकि, इस फोन की कीमत क्या होगा इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36dhlwW