गैजेट डेस्क. हरमन कारडॉन ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी साइटेशन सीरीज होम स्पीकर लॉन्च किए। सीरीज में साउंडबार, सब-वूफर और टावर स्पीकर शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है। हरमन के इन स्पीकर में एकॉस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसकी मदद से इन स्पीकर्स में बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। स्पीकर गूगल असिस्टेंट, हाई-रेजोल्यूशन एलसीडी टचस्क्रीन और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन फीचर से लैस है।
हरमन करडॉन साइटेशन सीरीज स्पीकर में की कीमत 30 हजार से 1.30 लाख रुपए तक है। कंपनी का कहना है कि इसे देशभर के हरमन कारडॉन स्टोर से खरीदा जा सकेगा, आने वाले हफ्तों में इसे देश के बड़े रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। साइटेशन सीरीज लाइनअप में साइटेशन वन (कीमत 22,999 रुपए), साइटेशन 100 (कीमत 28,999 रुपए), साइटेशन 300, साइटेशन 500, साइटेशन साउंडबार, साइटेशन सब-वूफर और साइटेशन टॉवर स्पीकर शामिल है।
कंपनी का कहना है कि इन्हें इंडस्ट्रियल डिजाइन और बेहतरीन एल्यूमीनियम दिया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे 5.1 चैनल सराउंड साउंड सिस्टम की तरह इस्तेमाल करने साथ इन्हें अलावा अलग से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 'WiSa' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह सीरीज लो लेटेंसी, एचडी मल्टी चैनल और मल्टी रूम कैपैबिलिटी से लैस है। इसके जरिए यूजर इन्हें घर के किसी भी कोने से कंट्रोल कर सकता है। इसके अलावा हर कमरे में अलग-अलग म्यूजिक सुना जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32966TO