पिक्सल सीरीज के 4 और 4XL स्मार्टफोन लॉन्च, रेडार सेंसर की मदद से बिना टच किए होगा ऑपरेट

गैजेट डेस्क. गूगल ने न्यूयॉर्क में आयोजित 'मेड बाय गूगल' इवेंट में अपने नए पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। बीते कुछ महीनों से इन फोन के बारे में लगातार टेक बाजार में चर्चा थी। नए पिक्सल फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। ये रेडार सेंसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। वहीं, गूगल का कहना है कि दुनिया का सबसे तेज फेस अनलॉक वाला फोन भी है। इस फोन को जस्ट ब्लैक, क्लियरली वाइट, ओह सो ऑरेंज के तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। फोन की डिलिवरी 24 अक्टूबर से होगी।

गूगल पिक्सल 4 और 4 XL की कीमत

> गूगल पिक्सल 4 की कीमत $799 (करीब 57,000 रुपए)
> गूगल पिक्सल 4 XL की कीमत $899 (करीब 64,000 रुपए)

नोट : पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL स्मार्टफोन पर गूगल वन ड्राइव पर 100GB का क्वाउड स्टोरेज दिया जाएगा।

गूगल पिक्सल 4 और 4 XL के बेस्ट फीचर्स

Google Pixel 4 and Pixel 4 XL Launched With Dual Rear Cameras (2)

रेडार सेंसर मिलेगा : फोन में Soli मोशन सेंसिंग रेडार दिया गया है। ये फोन में ऊपर की तरफ लगाया है। रेडार हमारे हाथों के जेस्चर को अपनी रेडियो तरंगो से कैच कर सकता है, जिससे फोन को टच किए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर किसी फोन में पहली बार मिलेगा।

सबसे तेज फेस अनलॉक : गूगल ने कहा कि पिक्सल 4 स्मार्टफोन में दुनिया का सबसे तेज फेस अनलॉक मिलेगा। जब यूजर फोन को हाथ में उठाएगा उससे पहले ही फेस अनलॉक फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

ऑटो एजस्टेबल रिफ्रेश रेट : पिक्सल 4 सीरीज के स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जब फोन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तब ये रिफ्रेश रेट को ऑटोमैटिक चेंज करके 60Hz कर देता है। इससे फोन की बैटरी सेव होती है।

गूगल पिक्सल 4 के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 4 and Pixel 4 XL Launched With Dual Rear Cameras (2)

डिस्प्ले साइज 5.7-इंच फुल HD+ OLED, 444ppi
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
रैम और स्टोरेज 6GB, 64GB स्टोरेज
रियर कैमरा 16 (f/2.4) + 12.2 (f/1.7) मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
कैमरा फीचर्स लाइव HDR+, डुअल एक्सपोजर कंट्रोल, वाइट बैलेंसिंग, पोट्रेट मोड, बुके मोड, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन
ओएस लेटेस्ट एंड्रॉयड 10
बैटरी 2800mAh, 18 वॉट फास्ट चार्जर
सिक्योरिटी गूगल की टाइटन एम सिक्योरिटी चिप
कनेक्टिविटी USB टाइप-C, Wi-Fi 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0 + LE, NFC, GPS, GLONASS, गूगल कास्ट

गूगल पिक्सल 4 XL के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 4 and Pixel 4 XL Launched With Dual Rear Cameras (2)

डिस्प्ले साइज 6.3-इंच फुल QHD+ OLED, 537ppi
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 3040 पिक्सल, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
रैम और स्टोरेज 6GB, 64GB स्टोरेज
रियर कैमरा 16 (f/2.4) + 12.2 (f/1.7) मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
कैमरा फीचर्स लाइव HDR+, डुअल एक्सपोजर कंट्रोल, वाइट बैलेंसिंग, पोट्रेट मोड, बुके मोड, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन
ओएस लेटेस्ट एंड्रॉयड 10
बैटरी 3,700mAh, 18 वॉट फास्ट चार्जर
सिक्योरिटी गूगल की टाइटन एम सिक्योरिटी चिप
कनेक्टिविटी USB टाइप-C, Wi-Fi 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0 + LE, NFC, GPS, GLONASS, गूगल कास्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Pixel 4, Pixel 4 XL Launched With Dual Rear Cameras, 90Hz Displays: Price, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31lbHVw

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post