जियो फोन के लिए 4 नए प्लान लॉन्च, जियो टू जियो फ्री कॉलिंग और IUC मिनट भी मिलेंगे

गैजेट डेस्क. मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने इंडिया के स्मार्टफोन कहे जाने वाले जियो फोन के लिए ऑल इन वन प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 75 रुपए है। कंपनी ने ऐसे 4 प्लान लॉन्च किए हैं, जिसका फायदा जियो फोन यूजर्स को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि ये प्लान्स भारतीय बाजर में मौजूद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ते और ज्यादा बेनीफिट वाले हैं।


जियो फोन के ऑल-इन-वन प्लान

कीमत बेनीफिट्स
75 रुपए जियो टू जियो फ्री + 500 IUC मिनट + 3GB
125 रुपए

जियो टू जियो फ्री + 500 IUC मिनट + 14 GB

155 रुपए

जियो टू जियो फ्री + 500 IUC मिनट + 28 GB

185 रुपए

जियो टू जियो फ्री + 500 IUC मिनट + 56 GB

दूसरी टेलीकॉम कंपनी के फीचर फोन वाले प्लान

कीमत बेनीफिट्स
65 रुपए 233 मिनट + 200MB
145 रुपए 483 मिनट + 1GB
245 रुपए 816 मिनट + 2GB

jio launched all in one plan for jio phone

जियो फोन के ऑल-इन-वन प्लान की खास बातें

  • आसान प्लान जिसे यूजर्स हमेशा याद रख सकते हैं
  • 75 रुपए का सस्ता प्लान जिसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और डाटा मिलेगा
  • दूसरी कंपनियों के प्लान की तुलना में 25X ज्यादा फायदा
  • फीचर फोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा सर्विस वाला फोन

jio launched all in one plan for jio phone

जियो फोन के ऑल-इन-वन प्लान की डिटेल

  • 75 रुपए वाले प्लान में रोजाना 100MB डाटा, कुल डाटा 3GB
  • 125 रुपए वाले प्लान में रोजाना 500MB डाटा, कुल डाटा 14GB
  • 155 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा, कुल डाटा 28GB
  • 185 रुपए वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा, कुल डाटा 56GB
  • इन सभी प्लान में दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 IUC मिनट मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Ambani's Reliance Jio launched all in one plan for jio phone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31KwaTZ

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post