रेडमी 8 लॉन्च, शुरुआती कीमत 7,999 रुपए, मिलेगा 5000 एमएएच बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में बुधवार को रेडमी 8 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। फोन की पहली सेल 12 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होगी। इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग इवेंट में श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने कहा कि कंपनी पिछले दो साल से लगातार भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बनी हुई है। इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए ग्राहक को रेडमी 8 (4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज) के पहले 50 यूनिट्स 7,999 रुपए में खरीद सकेंगे।

  1. डिस्प्ले साइज 6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, गोरिल्ला ग्लास
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर
    रैम 3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी
    रियर कैमरा 12MP सोनी IMX363 सेंसर प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर
    फ्रंट कैमरा 8MP (एआई सेल्फी कैमरा)
    बैटरी 5000 एमएएच विद 18 वॉट सपोर्ट ( बॉक्स में मिलेगा 10 वॉच चार्जर)


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VrEGWH

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post