रेडमी नोट 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, ई-कॉमर्स साइट और Mi होम स्टोर से खरीद सकेंगे

गैजेट डेस्क. श्याओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 और नोट 8 प्रो की बिक्री भारत में आज से शुरू होने जा रही है। दोनों फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन, एमआई डॉट कॉम के अलावा एमआई होम स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने नोट 8 को दो वैरिएंट और नोट 8 प्रो को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसे नोट 7 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।


रेडमी नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा बॉक्स में 18 वॉट चार्जर मिलेगा जबकि नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4500 एमएएच बैटरी मिलेगा। नोट 8 प्रो कंपनी का पहला फोन है जो इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है।

  1. 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12999 रुपए
    • श्याओमी ने रेडमी नोट 8 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • फोन मूनलाइट व्हाइट, ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्धहै। जल्द ही यह स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत एयरटेल के 249 रुपए और 349 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनेफिट मिलेगा।
  2. 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 14999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 15999 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 17999 रुपए
    • नोट 8 प्रो को श्याओमी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन गामा ग्रीन, हालो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
  3. डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
    रैम 4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल 512 जीबी
    रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा 13MP
    बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
    कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
    सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
    डायमेंशन 158.3x75.3x8.35 एमएम
    वजन 188 ग्राम
  4. डिस्प्ले साइज 6.53 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन (फ्रंट/बैक)
    ओएस एंड्रॉयड पाई
    प्रोसेसर ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी
    रैम 6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी
    रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(अल्ट्रा मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा 20MP
    बैटरी 4500mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर
    सेंसर एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, मैग्नेटोमीटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन 161.7x76.4x8.81 एमएम
    वजन 200 ग्राम


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8 to Go on Sale for First Time in India Today via Amazon, Mi.com, Mi Home Stores


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31xi3Bt

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post