गैजेट डेस्क. आसुस ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी डुअल स्क्रीन लैपटॉप सीरीज लॉन्च की। इसमें जेनबुक प्रो डुओ (UX581) और जेनबुक डुओ (UX481) शामिल है। जेनबुक प्रो डुओ की शुरुआती कीमत 2,09,990 रुपए है जबकि जेनबुक डुओ की शुरुआती कीमत 89,990 रुपए है।
इसी के साथ कंपनी ने 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर से लैस रिफ्रेश्ड जेनबुक लाइनअप भी लॉन्च की। इसमें 84990 रुपए कीमत का जेनबुक 13 (UX334)और जेनबुक 14 (UX434) समेत 214990 रुपए कीमत का जेनबुक 15 (UX534) शामिल है। कंपनी ने इवेंट में 54990 रुपए कीमत का वीवोबुक S431 और 69990 रुपए कीमत का वीवोबुक S532 भी लॉन्च किया।
-
जेनबुक प्रो डुओ जिसमें इंटेल कोर i9-9980HK तक का प्रोसेसर मिलेगा में 4के आसुस स्क्रीन पैड प्लस मिलेगा जो लैपटॉप में मौजूद 4के यूएचडी ओएलईडी डिस्प्ले के साथ काम करेगा।
-
जेनबुक डुओ में इंटेल कोर i7-10510U तक का प्रोसेसर मिलेगा में फुल लेंथ 1920 पिक्सल आसुस स्क्रीनपैड प्लस मिलेगा जो लैपटॉप में मौजूद मेन 1080 पिक्सल फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ काम करेगा।
-
जेनबुक प्रो डुओ में 4के यूएचडी नैनोएज ओएलईडी एचडीआर डिस्प्ले है जिसमें फ्रेमलेस डिजाइन और अल्ट्रा स्लिम बेजल्स देखने को मिलेंगे। इसमें 89 % स्क्रीन टू बॉडी रेशो देखने को मिलेगा।
-
जेनबुक डुओ में 1080 पिक्सल फुल एचडी नैनो एज डिस्प्ले मिलेगा। यह भी फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है जिसमें 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशो देखने को मिलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IVrIvd