रिवर्स नॉच वाला स्मार्टफोन बनाएगी सैमसंग, डिस्प्ले के ऊपर निकले नॉच में लगे होंगे सेंसर-कैमरा

गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अब प्योर फुल व्यू डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। लेट्स दो डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग रिवर्स नॉच डिस्प्ले डिजाइन पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कोरियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में रिवर्स नॉच डिजाइन को पेटेंट कराया है, जिसे कुछ समय पहले पब्लिश किया गया। आमतौर पर जहां फोन में अंदर की तरफ नॉच होता है, वहीं नए डिजाइन में फोन के बाहर की तरफ नॉच होगा। यानी फोन में मैक्सिमम स्क्रीन साइज मिलेगा। फोन का वास्तविक डिजाइन कैसा होगा, इसकी पुष्टि फाइनल डिजाइन आने के बाद ही होगी।

हालांकि सैमसंग पहली कंपनी नहीं है जो अपने डिवाइस में रिवर्स नॉच दे रही है। इससे पहले आसुस अपने जेनबुक S13 लैपटॉप में इस तरह का रिवर्स नॉच दे चुकी है ताकि बेजल को और पतला किया जा सके। इस लैपटॉप में नॉच डिस्प्ले के टॉप पर बाहर की तरफ दिया गया है। नॉच में कैमरा, सेंसर और स्पीकर फिट करने के कटआउट होता है लेकिन नए डिजाइन की बात करें तो डिस्प्ले में किसी भी प्रकार के कॉम्पोनेंट्स नहीं होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung patents reverse notch design for smartphone display


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MTQ1dU

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post