अब इंस्टाग्राम पर मिलेगी वेब सीरीज कंटेंट बनाने और देखने की सुविधा

गैजेट डेस्क. इंस्टाग्राम के वीडियो प्लेटफॉर्म आईजीटीवी पर वेब सीरीज के फॉर्मेट में वीडियो बनाने और देखने की सुविधा मिलेगी। आईजीटीवी पर यह सर्विस गुरुवार से शुरू हो जाएगी। इसके तहत क्रिएटर्स को अपने वीडियो को सीरीज फॉर्मेट में ऑर्गेनाइज करने की सुविधा मिलेगी। सभी वीडियो की टाइटिल और थीम एक जैसे होने चाहिए। किसी क्रिएटर के फैंस को अब नोटिफिकेशन ऑन करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे जैसे ही वह क्रिएटर अपना कंटेंट अपलोड करेगा फैंस को इसकी सूचना मिल जाएगी। यह सुविधा यूट्यूब पर बहुत पहले से मौजूद है। वहां किसी नए कंटेंट की सूचना पाने के लिए यूट्यूब चैनल का नोटिफिकेशन को बेल दबाना होता है। आईजीटीवी पर वीडियो सीरीज के टाइटल के नाम से क्रिएटर अपना चैनल शुरू कर सकेंगे। वे अपने वीडियो को उस सीरीज के पेज पर ऑर्गेनाइज कर सकेंगे। टाइटल के आधार पर ही आईजीटीवी पर अलग-अलग तरह के वीडियो अपलोड किए जा सकेंगे।


टिक टॉक और यूट्यूब को चुनौती देने की तैयारी
वीडियो कंटेंट के बढ़ते ट्रेंड को भुनाने के लिए जून 2018 में आईजीटीवी की शुरुआत की गई। अब इसमें वेब सीरीज की सुविधा जोड़कर कंपनी टिक टॉक जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को चुनौती देने की तैयारी में है। यह देखने वाली बात होगी कि जो कंटेंट क्रिएटर यूट्यूब और टिक टॉक पर सफलता हासिल कर चुके हैं क्या वे आईजीटीवी का रुख करते हैं या नहीं। यूट्यूब पर क्रिएटर्स को एड रेवेन्यू शेयरिंग का विकल्प भी मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now the facility to create and watch web series content will be found on Instagram


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N78mVg

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post