गैजेट डेस्क. चीनी कम्पनी नुबिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट गेमिंग फोन नुबिया रेड मैजिक 3S को लॉन्च किया। फोन की शुरुआती कीमत 35999 रुपए है। खासतौर से गेमिंग लवर्स के लिए बनाए गए इस फोन में 12 जीबी तक की रैम मिलेगी। वहीं हैवी गेम्स खेलने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इसकी पहली सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी। कम्पनी ने इसे अप्रैल में लॉन्च हुए नुबिया रेड मैजिक 3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।
-
वैरिएंट कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 35990 रुपए 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 47999 रुपए - कम्पनी ने नुबिया रेड मैजिक 3S के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मैका सिल्वर (स्पेस ग्रे) कलर में उपलब्ध है। जबकि टॉप वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज साइबर शेर (रेड और ब्लू) कलर में उपलब्ध है।
- फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 21 अक्टूबर से शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 499 रुपए के डिस्काउंट रेट में फ्लिपकार्ट कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा।
-
डिस्प्ले साइज 6.65 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल, एचडीआर AMOLED डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन सिम टाइप डुअल सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर रैम 8 जीबी / 12 जीबी स्टोरेज 128 जीबी / 256 जीबी विद इन-बिल्ट यूएफएस 3.0 स्टोरेज रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586 कैमरा सेंसर) फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर बैटरी 5000 एएमएच विद 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट डायमेंशन 171.7x78.5x9.65 एमएम वजन 215 ग्राम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oCW6Uh