स्मार्टफोन कंपनियों ने इन दिनों मिड-रेंज सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन बाजार में उतारे हैं। स्पेसिफिकेशंस को देखें तो हर फोन की अपनी खूबी है और अपनी खामी। ऐसे में आप खुद तुलना कर पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी जरूरत के आधार पर कौन—सा फोन चुनना चाहिए। यहां हम आपकी सुविधा के लिए HONOR 20i और Samsung M30 की तुलना कर रहे हैं, जो कि मिड—रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन्स हैं। जानते हैं इनमें कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के अनुसार बेहतर विकल्प साबित हो सकता है—
HONOR 20i vs Samsung M30: कीमत
कीमत में तुलना से शुरू करें तो HONOR 20i के 4GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए थी, लेकिन अब यह फोन आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन के फेस्टिव आफर्स के तहत महज 11,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं, Samsung M30 के 6GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है, जबकि इसके 4GB रैम+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपए है।
HONOR 20i vs Samsung M30 : डिजाइन और डिस्प्ले
HONOR 20i फोन में ग्लास फिनिश बॉडी के साथ ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Samsung M30 में प्लास्टिक बॉडी के साथ ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले है। HONOR 20i में 15.77 cm (6.21-इंच) FHD+ स्क्रीन है, जबकि Samsung M30 में 16.21 cm (6.4-इंच) FHD+ (एमोलेड) स्क्रीन है। दोनों ही फोन्स आपको 1080x2340 रिजॉल्यूशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90% स्क्रीन टु बॉडी रेशियो के साथ शानदार डिस्प्ले देते हैं। HONOR 20i का दावा है कि इसमें आपको 16.7M कलर्स का प्रोजेक्शन मिलेगा, जबकि Samsung M30 में आपको 16M कलर्स मिलेंगे।दोनों ही फोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।
HONOR 20i vs Samsung M30: परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में, HONOR 20i किरिन 710 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू के साथ दिया जा रहा है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं, जो इसे फास्ट फोन बनाते हैं।
Samsung M30 में एक्जाइनॉस 7904 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू दिया जा रहा है। रैम और स्टोरेज के दो विकल्प मौजूद है। पहला विकल्प 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का है, जबकि दूसरे विकल्प में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जा रहा है।
HONOR 20i vs Samsung M30: कैमरा
HONOR 20i में AI-इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसमें 24MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसमें AI-इनेबल्ड 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
Samsung M30 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 13MP प्राइमरी लेंस, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16MP का है।
HONOR 20i vs Samsung M30: बैटरी
HONOR 20i में 3400mAh की बैटरी के साथ शानदार बैटरी मैनेजमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपको डेढ़ दिन का बैटरी लाइफटाइम देते हैं।
Samsung M30 में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है।
HONOR 20i vs Samsung M30: जरूरत के अनुसार फैसला
अगर आप एक बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला फोन तलाश रहे हैं तो आपको HONOR 20i से अच्छा फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलेगा। HONOR 20i में आपको फ्रंट कैमरा 32MP का मिलेगा, जबकि आपको Samsung M30 में फ्रंट कैमरा 16MP का ही कैमरा मिलेगा। HONOR 20i मेंरियर साइड कैमरा आपको 24+8+2MP का मिलेगा, जो AI—इनेबल्ड भी है। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ यह फोन आपको सिर्फ 11,999 रुपए की कीमत में मिल रहा है. HONOR 20i में 128GB का स्टोरेज भी मिल रहा है| Samsung M30 में आपको 12+5+5MP का कैमरा मिलता है और 128GB स्टोरेज के लिए आपको लगभग 3 हजार रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
HONOR 20i का किरिन 710 प्रोसेसर
Samsung M30 के एक्जाइनॉस 7904 प्रोसेसर से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। किरिन 710 प्रोसेसर के साथ HONOR 20i में गेमिंग का अनुभव भी Samsung M30 से बेहतर है। दिखने में भी HONOR 20i आकर्षक है और
Samsung M30 से बेहतर है, क्योंकि इसका ग्रेडिएंट फिनिश बैंक इसे बहुत ही प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है। जबकि Samsung M30 में नॉर्मल मैट फिनिश बैंक दिया गया है।
यदि आप बैटरी परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो आपके लिए Samsung M30 अच्छा विकल्प है। लेकिन जहां तक HONOR 20i की बैटरी का सवाल है, इसमें एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट फीचर्स की वजह से आपको आसानी से 1.5 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है, जो आपकी जरूरत के हिसाब से उपयुक्त साबित होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ps7dzr